scorecardresearch
 
Advertisement

पाबंदियों को धता बताकर विधायक-सांसद ने शादी समारोह में जमकर किया डांस

पाबंदियों को धता बताकर विधायक-सांसद ने शादी समारोह में जमकर किया डांस

राजस्थान में कोरोना पाबंदी को ताक पर रख कर हुए एक विवाह समारोह का वीडियो सामने आया है. ये समारोह 20 जून को राजस्थान के सवाईमाधोपुर के बड़ीला गांव में हुआ था. विवाह समारोह में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा जमकर डान्स करती हुई दिखाई दीं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से राजस्थान में 30 जून तक विवाह समारोह पर पाबंदी है लेकिन इस शादी में लोकगीतों पर जमकर ठुमके भी लगे. सांसद और विधायक भी ठुमका लगाने में खुद को नहीं रोक पाए. देखें वीडियो.

During a wedding ceremony in Badila village of Sawai Madhopur district, the Corona guidelines were blown up in the presence of BJP's Rajya Sabha MP Dr Kirori Lal Meena and Congress MLA Indira Meena. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement