सरकार से बातचीत के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से निकल चुके हैं. इससे पहले किसान नेताओं की बैठक सरकार से बातचीत पर सहमति बन गई थी. उधर किसानों से मिलने से पहले नड्डा के घर बातचीत के लिए रणनीति पर मंथन चल रहा है. बैठक में शाह-राजनाथ -तोमर मौजूद हैं. देखें इससे पहले केंद्र और राज्य सरकार पर क्या बोले राजस्थान के किसान.
A group of 35 representatives of the protesting farmers started off from Singhu border earlier to reach Delhi for the meeting with Centre that will be led by Rajnath Singh and include Agriculture Minister Narendra Tomar and others. In this video watch what Rajasthan farmers said on central and state government before the farmers meeting.