राजस्थान के जयपुर से एक बेहद मार्मिक तस्वीर आई है. वहां राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में 1200 बेड्स हैं, लेकिन अब सब भर चुके हैं, एक भी खाली नहीं है. यहां तक कि 167 वेंटिलेटर्स और 250 ICU बेड भी करीब फुल हो चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि अस्पताल के बरामदे में बेड लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
Out of space amid the escalating Covid-19 cases, a Jaipur hospital has accommodated hundreds of Covid-19 positive patients in its corridors. A shocking video of RUHS hospital in Jaipur where Covid-19 patients are being treated in the corridors has surfaced. Watch the video for more information.