राजस्थान में सरकारी स्कूलों के इंग्लिश मीडियम हो जाने का दावा है. जहां राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री की बात सुनकर पीठ थपथपा दी लेकिन हकीकत में बहुत कुछ काला है. जयपुर में ही छोटा अखाड़ा के सरकारी स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल घोषित किया गया है. अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरु हुई नहीं है. जिन बच्चों को इंग्लिश मीडियम का सपना राहुल गांधी के जरिए अशोक गहलोत ने दिखा दिया है. फिलहाल उन बच्चों को क्लास में बैठने के लिए कुर्सी मेज तक सरकार नहीं दे पाई. अंग्रेजी में लिखा गया है ड्रिंकिंग वॉटर लेकिन नल गायब है. बस यही हकीकत है राजस्थान के सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के दावों की. ना किताबें आईं ना टीचर हैं.
Government schools in Rajasthan claim to be English medium. Where Rahul Gandhi also patted the back after listening to the Chief Minister. But in reality, this is not true. Watch this video to know the reality of Government School of Rajasthan.