जनता का भरोसा तब कायम रहता है जब योजनाएं उस तक पहुंचती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश के गरीबों को पक्का घर मिले, इसीलिए 2016 में पीएम आवास योजना की शुरुआत की. इस बहुत अच्छी योजना के राजस्थान में 4 लाख घर कागज पर हैं, जमीन पर नहीं. पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार और राजनीति के ईंट गारे से घरों को गायब करने वाले सिस्टम पर दस्तक देना जरूरी हुआ. इसलिए संवाददाता शरत कुमार की रिपोर्ट देखिए.
Modi government has launched Pradhan Mantri Awas Yojana in 2016 to fulfill dreams of poor, a house to live in. But, Big corruption is going in Rajasthan. Nearly 4 Lakh houses are on paper, but not on the ground. Till now, in the villages of the country, more than 2 crore houses have been built under the PM Awas Yojana. Watch the video to know more.