scorecardresearch
 
Advertisement

Rafale के सामने पाकिस्तानी JF-17 और चीनी J-20 में कितना दम? देखें

Rafale के सामने पाकिस्तानी JF-17 और चीनी J-20 में कितना दम? देखें

रेगिस्तान में राफेल के साथ युद्धाभ्यास में आज सीडीएस बिपिन रावत भी शामिल हुए. बिपन रावत ने राफेल विमान में उड़ान भरी. उनसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल में उड़ान भर चुके हैं. वहीं एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया खुद राफेल उड़ा चुके हैं. सीमा पर तनाव को लेकर भारत युद्धाभ्यास कर तैयारियों में जुटा है. राफेल की तुलना पाकिस्तान के जेएफ-17 और चीन के जे-20 से की जाती है. जेएफ-17 जहां फोर्थ जेनरेशन का विमान है वहीं राफेल 4.5 जनरल ओमनी रोल फाइटर है. इसकी वजह से ये एक बार उड़ान भरने पर चार-चार मिशन को अंजाम दे सकता है. वहीं चीन का दावा है कि उसका जे-20 5वें जेनरेशन का विमान है. देखें वीडियो.

Last year India has inducted Rafale in its air force in a bid to give a befitting reply to China and Pakistan. India has kickstarted wargames 'Desert Knight-21' in Jodhpur involving its Rafale fighter aircraft. Rafale gives India a military edge against its neighbors. Watch in this video which fighter aircraft is better, Rafale or Pakistan JF 17 or China J20.

Advertisement
Advertisement