scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

Rajasthan: आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

रविवार को राजस्थान में मौसम ने कहर बरपाया है. बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. जयपुर में 11 लोगों की मौत हुई है. धौलपुर में तीन और कोटा में चार लोगों की मौत हुई. झालावाड़ और बारां मे भी एक-एक मौत हुई. आसमान से जयपुर के मशहूर आमेर किले पर बिजली गिरी. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का एलान किया है. देखें वीडियो.

Twenty people, including several children, were killed in separate incidents of lightning in Rajasthan's Jaipur, Kota, Jhalawar, Baran, and Dholpur districts on Sunday. In a major tragedy in Jaipur, most youths were killed in the lightning strike. Chief Minister Ashok Gehlot tweeted- loss of lives due to lightning strikes is very sad and unfortunate. 5 lakh rupees compensation announced by the government for the kin of the deceased. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement