scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan में मामूली Computer Operator की हेराफेरी, बन गया Crorepati

Rajasthan में मामूली Computer Operator की हेराफेरी, बन गया Crorepati

Rajasthan के Bhilwara में एक Computer Operator जिसकी Salary 5 Thousands थी, वो शख्स Crorepati निकला, शख्स ने शिक्षा विभाग में रुपयों की ऐसी Herapheri की जिससे किसी को पता ही नहीं चला. शख्स कई सालों से (Many Years) से ये herapheri कर रहा था. आरोपी गोपाल सुवालका 2007 से 13 अगस्‍त 2021 तक फर्जीवाड़े के जरिए विभाग का पैसा गायब करते रहा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. वो शिक्षा विभाग के अधिकारियों की फर्जी आइडी और पासवर्ड से सालों तक शिक्षा विभाग के पैसे का गबन करता रहा और उसे अपनी पत्नी दिलखुश सुवालका के खाते में जमा कर देता था. देखिए ये Shocking News.

Advertisement
Advertisement