scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: शादी भी की साथ, दुनिया से अलविदा भी हुए एक साथ! देखें 2 भाइयों की भावुक कहानी

Viral Video: शादी भी की साथ, दुनिया से अलविदा भी हुए एक साथ! देखें 2 भाइयों की भावुक कहानी

Rajasthan के Sirohi में दो भाई मरते दम तक साथ रहे, इन दो भाइयों की अनूठी प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय है, भाइयों के बीच लगाव, प्यार और मरते दम तक साथ निभाने के जज्बे की लोग मिसाल दे रहे हैं. दरअसल, सिरोही के रेवदर उपखंड के डांगराली गांव के दो बुजुर्ग भाई रावताराम और हीराराम देवासी के जन्म में भले ही दोनों के बीच कई सालों का फासला रहा हो, लेकिन इन भाइयों का साथ जिंदगी भर का रहा. संयोग ऐसा कि दोनों का विवाह भी एक ही दिन हुआ और दोनों ने जिंदगी को अलविदा भी एक ही दिन कहा. आखिरी सांस तक भाइयों का साथरावताराम और हीराराम ने आखिरी सांस भी महज 15-20 मिनट के अंतराल में ली. जन्म के बाद से जीवनभर दोनों भाइयो में इतना प्यार रहा कि इलाके में उनकी मिसाल दी जाती थी. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement