scorecardresearch
 
Advertisement

अशोक गहलोत: पुजारी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय

अशोक गहलोत: पुजारी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में पुजारी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. दरअसल, जमीन विवाद को लेकर एक पुजारी की हत्या कर दी गई. पुजारी को जलाकार मारा गया. पुजारी जल कर जख्मी हो गया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां पुजारी ने दम तोड़ दिया. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान को बंगाल बनाना चाहती है. देखें वीडियो.

Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot condemns Karauli Priest Babulal Vaishnav murder, says it is extremely unfortunate. Such acts have no place in a civilized society. The main accused Kailesh Meena has been arrested so far. Priest scummed to injuries on Thursday night. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement