राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में सियासत में तेज हो गई है. राजस्थान सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में फोन टैपिंग किए जा रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी राजस्थान सरकार पर हमलावार हो गई है. बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी ने गहलोत से इस्तीफा मांगा है. एक विधायक के सवालों के जवाब में सरकार ने ये स्वीकारा है. देखें वीडियो.
Rajasthan BJP has lashed out at the Ashok Gehlot government in Rajasthan after it admitted to phone tapping during Sachin Pilot's rebellion. BJP demands a CBI investigation into the matter. BJP leader says Congress crossed all limits in a bid to save a chair. Watch the video to know more.