डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया है. फिक्र इसलिए ज्यादा है क्योंकि ये वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और जानलेवा है. डेल्टा वैरिएंट ने जिस तेजी से 85 देशों तक पैर पसारा है उससे डेल्टा प्लस को लेकर भारी दहशत है. राजस्थान के बीकानेर में डेल्टा प्लस का केस मिलने से हड़कंप है. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid the relaxation in lockdown, a Covid-19 variant that has emerged as a new threat in India is Delta Plus. The Delta Plus variant of COVID-19 has been identified as a variant of concern. The first case of the Delta-plus variant of coronavirus in Rajasthan has been found in Bikaner. Watch this report to know more.