COVID-19: Rajasthan के Jodhpur में vaccination को बढ़ावा देने के लिए health department ने एक बड़ी पहल की है. जिले में vaccine लगाने वाले हर शख्स को 1 litre सरसों का तेल दिया जा रहा है. Shergarh block के बीसीएमओ डॉक्टर धीरज बिस्सा ने बताया कि हमारा ब्लॉक corona vaccine के लगाने के मामले में पिछड़ रहा था. फिर हमने एक NGO की मदद से vaccine लगाने वाले हर शख्स को 1 litre mustard oil देने का निर्णय लिया. हमने पहले चरण में 15000 लीटर खाना पकाने का तेल दिया फिर हमने दूसरी बार 7000 लीटर तेल दिया. अब लोग बड़ी तादाद में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. एनजीओ के संचालक कुलदीप सिंह ने बताया हमारी कोशिश यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में vaccinate हो जाएं. Vaccine लगवाने वाले लोगों को तेल बांटने वाली scheme कामयाब है. देखें ये वीडियो.