राजस्थान के करौली में पुजारी हत्याकांड को लेकर देशभर के साधु समाज में रोष है. इस केस में अभी तक सिर्फ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है. आज पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है. इस दूसरे आरोपी का नाम दिलखुश मीणा है. परिजनों की तमाम मांगों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी शामिल थी और प्रशासन ने इसका आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब भी पुलिस के हाथ सभी आरोपी नहीं आ पाए हैं. अब भी इस मामले में 6 आरोपी फरार हैं. देखिए ये वीडियो.
There is anger in the Sadhu Samaj across the country over the Rajasthan's Karauli incident where a priest was allegedly burnt alive. Police have arrested the second accused of the case. The name of this second accused is Dilkhush Meena. However, 6 accused are absconding in Karauli case. Watch this video.