पूरे देश की तरह राजस्थान में भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन जोरों-शोरों से चल रहा है. राजस्थान में अब तक वैक्सीन की कुल 2,39,83,665 डोज लगाई जा चुकी हैं. शुक्रवार को एक दिन में लगभग 9 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाकर प्रदेश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. आजतक पर वैक्सीनेशन को लेकर हो रही एक बहस के दौरान राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब पूछा गया कि क्या राजस्थान वैक्सीनेशन के मामले में देश में सबसे आगे है, तो देखिए उन्होंने क्या कहा.
Vaccination against COVID-19 is going on in full swing in Rajasthan. A total of 2,39,83,665 doses of the vaccine have been administered in the state so far. On Friday, the state created a new record by vaccinating more than 9 lakh people in a day. See what Rajasthan Minister Pratap Singh Khachariyawas claimed on Rajasthan's vaccination drive.