राजस्थान के गांवों में झोला छाप डॉक्टरों का राज है, डिग्री पूछो तो कोई 12वीं पास बताता है, तो कोई बी फार्मा, या एम कॉम. राजस्थान में जयपुर से सटे भोजवाला गांव में चप्पे-चप्पे पर झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं और मरीज तो राम भरोसे हैं. सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों के मरीजों की अब तक इस गांव में 25 मौतें हो चुकी हैं. देखें राजस्थान से ये रिपोर्ट.