scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान पुजारी हत्याकांड: सुधांशु त्रिवेदी-आशुतोष में हुई तीखी बहस

राजस्थान पुजारी हत्याकांड: सुधांशु त्रिवेदी-आशुतोष में हुई तीखी बहस

राजस्थान के करौली में जलाकर मार दिए गए पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. साथ ही परिवार ने पुलिस पर अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं मामले को लेकर गांव में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. इस मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष में तीखी बहस छिड़ गई. देखिए वीडियो.

Family members of priest Babu Lal Vaishnav who was allegedly burned alive by a few people during a scuffle over a land dispute in Karauli district of Rajasthan have refused to cremate his body till all their demands are met by the state government. During the debate on the issue, a fierce debate broke out between BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi and political analyst Ashutosh. Watch the video.

Advertisement
Advertisement