scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: खांसी-बुखार से 15 दिनों में 30 लोगों की मौत, बाहर निकलने से भी घबरा रहे Sikar के लोग

Rajasthan: खांसी-बुखार से 15 दिनों में 30 लोगों की मौत, बाहर निकलने से भी घबरा रहे Sikar के लोग

कोरोना वायरस ने राजस्थान के सीकर के गांवों में ऐसा ताडंव मचा रखा है कि लोग घरों से बाहर पैर रखने से भी डर रहे हैं. गांव वालों के दिल में इस बात का खौफ है कि कहीं वायरस उन्हें अपनी चपेट में ना ले ले और उनकी जान पर ना बन आए. सीकर में दांतरू पंचायत में कोरोना लोगों की जान पर काल बन गया है. खांसी बुखार से बीते 15 दिनों में यहां 30 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार हो रही मौतों से लोग इस कदर डरे-सहमे हुए हैं कि बाहर निकलने से भी घबरा रहे हैं. जिन लोगों ने महामारी से मार से अपनों जान गंवाई है. उनकी बातें सुनकर आपको गांव पर आई इस आपदा का अंदाजा हो जाएगा. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Chachiwad Bara, an otherwise nondescript village in Rajasthan's Sikar district, is grappling with the coronavirus pandemic. Residents of Chachiwad Bara and around other villages nearby in Sikar, have been at the receiving end of abject neglect with their cries of help falling on deaf ears. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement