scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan कैब‍िनेट में होगा फेरबदल, Pilot-Gehlot के बीच जल्द सीजफायर का ऐलान!

Rajasthan कैब‍िनेट में होगा फेरबदल, Pilot-Gehlot के बीच जल्द सीजफायर का ऐलान!

दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी में सियासी झगड़ा चल रहा है तो उधर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी, अंदर का झगड़ा सुलझाने के करीब खड़ी है. खबर ये है कि पंजाब के बाद अब पायलट और गहलोत के बीच सीजफायर का एलान होने वाला है. गहलोत और पायलट के बीच सुलह का फॉर्मूला करीब-करीब तैयार है . मंथन और चिंतन का दौर जारी है और बड़ी खबर यही है कि जल्द कई मंत्री बदले जा सकते हैं, बड़ा फेरबदल हो सकता है. वहीं सचिन पायलट को नई जिम्मेदारी क्या मिलेगी ये आलाकमान तय करेगा. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय मकान ने ढाई दिनों तक नेताओं और मंत्रियों से रायशुमारी की. नेताओं का मन टटोला और दिल्ली लौट गए. जाने से पहले माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बारे में संकेत दिया कि फेरबदल किए जाएंगे. देखिए ये रिपोर्ट.

After settling the internal dispute in Punjab Congress, the party high command is working on a formula to put an end to Ashok Gehlot vs Sachin Pilot fight in Rajasthan. Congress' in-charge for Rajasthan, Ajay Maken held a series of discussions with MLAs, ministers, and party leaders this week ahead of a cabinet reshuffle in the state. Watch this video.

Advertisement
Advertisement