scorecardresearch
 
Advertisement

इधर पंजाब में Sidhu की ताजपोशी, उधर राजस्थान में Gehlot के एक ट्वीट से सियासत गर्म

इधर पंजाब में Sidhu की ताजपोशी, उधर राजस्थान में Gehlot के एक ट्वीट से सियासत गर्म

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अनबन खत्म होने के बाद क्या अब बारी राजस्थान कांग्रेस की है, जहां कई महीनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टकराव चला आ रहा है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिलने के बाद अब राजस्थान में भी हलचल शुरू हो गई है. इस बीच राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने भी अशोक गहलोत के एक ट्वीट को रीट्वीट कर दिया, जिससे सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. चर्चा यही है कि अब गहलोत बनाम पायलट की लड़ाई भी जल्द ही खत्म हो जाएगी. देखें वीडियो.

A rift between Captain Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu in Punjab ended. Is it now the turn of the Rajasthan Congress, where Chief Minister Ashok Gehlot and Sachin Pilot have been in conflict for several months. After Sidhu got the command of the Punjab Congress, now astir has started in Rajasthan too. Meanwhile, Rajasthan in-charge Ajay Maken also retweeted a tweet by Ashok Gehlot, which has heated political discussions. The buzz is that now the Gehlot vs Pilot conflict will also end soon. Watch this video.

Advertisement
Advertisement