scorecardresearch
 
Advertisement

'Sachin Tendulkar से बात की होगी' Rita Bahuguna के बयान पर पायलट ने ली चुटकी

'Sachin Tendulkar से बात की होगी' Rita Bahuguna के बयान पर पायलट ने ली चुटकी

जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद सचिन पायलट की कांग्रेस छोड़ने की चर्चा तेज़ हो गई. सचिन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पायलट ने अपनी राजनीति से पासा पलट दिया है. राजस्थान कांग्रेस में कलह की बू तो आ रही है, लेकिन असली खेल खुलकर सामने नहीं आ रहा. हाल ही में बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने ये दावा किया था कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट से बात की है. जब इसको लेकर सचिन पायलट से सवाल किया गया, तो देखिए उन्होंने क्या कहा.

After Jitin Prasad’s exit from the Congress, speculations have been doing the rounds that Sachin Pilot, too, will quit Congress. Recently, BJP leader Rita Bahuguna Joshi was quoted as saying that she had spoken to Sachin Pilot and he would join the BJP soon. Here's what Sachin Pilot said on the BJP leader's claim.

Advertisement
Advertisement