scorecardresearch
 
Advertisement

Sachin Pilot का Congress नेतृत्व पर फिर निशाना, पूछा- विधायकों की शिकायतें क्यों नहीं सुन रहे?

Sachin Pilot का Congress नेतृत्व पर फिर निशाना, पूछा- विधायकों की शिकायतें क्यों नहीं सुन रहे?

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम से एक और बेहद अहम विकेट गिरा है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. तो वहीं अब सचिन पायलट ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है. सचिन पायलच ने सवाल उठाया कि विधायकों की शिकायतें दूर करने के लिए बनी कमेटी का क्या हुआ. एक साल बाद भी विधायकों के साथ बैठक क्यों नहीं हुई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Last year’s crisis in Rajasthan that the Congress papered over by setting up a committee to address the issues raised by then deputy chief minister Sachin Pilot against chief minister Ashok Gehlot have resurfaced, with the former expressing his displeasure at the lack of action. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement