रविवार को राजस्थान के जयपुर में महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने महारैली का आयोजन किया. इस बीच प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज तक से खास बातचीत की है. सचिन ने कहा- कृषि कानूनों की तरह महंगाई को लेकर भी सरकार पर दवाब बनाने की जरूरत है. जब हम केंद्र में सरकार में थे तो बीजेपी हमें महंगाई को लेकर कोसती है. लेकिन, आज एनडीए के शासन काल में महंगाई और बढ़ गई है. गैस सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपये तक पहुंच गई है. देखें वीडियो.