scorecardresearch
 
Advertisement

Lalu ही नहीं, यहां म‍िल रहे Shahrukh Khan-Salman Khan जैसे सेलेब्स के वाले बकरे, जानें कीमत

Lalu ही नहीं, यहां म‍िल रहे Shahrukh Khan-Salman Khan जैसे सेलेब्स के वाले बकरे, जानें कीमत

Rajasthan के झालावाड़ जिले में Bakra eid के मौके पर बकरों के बाज़ार में बिकने के लिए आए इन बकरों को देखिए. ये कोई आम बकरे नहीं हैं. इनमें से कई बकरों के नाम Salman, Shahrukh और Amir जैसे Film Stars के नाम पर रखे गए हैं. इनके अलावा आपको नेताओं के नाम के भी बकरे मिलेंगे जैसे एक बकरे का नाम यहां Lalu है. इन बकरों आसपास के इलाकों में काफी मांग है. ये बकरे 9 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक में खरीदे-बेचे जा रहे हैं. ईद के एक महीने पहले से बकरों की मंडी लग जाती है. इन मंडि‍यों से अपनी जेब के मुताब‍िक बकरे खरीदे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement