राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी कोविड हॉस्पिटल-नाम राजस्थान यूनिवसिटी हेल्थ साइंसेज,इस हॉस्पिटल के ठीक बाहर होने वाली शर्मनाक सौदेबाजी का सनसनीखेज सच हमारे खुफिया कैमरे में कैद हुआ. आजतक की टीम जब इस हॉस्पिटल के बाहर खुफिया कैमरे के साथ पहुंची तो मेनगेट पर टीम की नजर पुलिसवालों पर पड़ी, जो हॉस्पिटल के बाहर ड्यूटी पर तैनात मिले. पुलिसवाले जहां तैनात हैं उसी से चंद कदमों की दूरी पर सबसे शर्मनाक सौदेबाजी हो रही थी. ये सौदेबाजी कोई और नहीं बल्कि हॉस्पिटल के बाहर मौजूद एंबुलेंस सर्विस मुहय्या कराने वाले ऑपरेटर करते हैं. राजस्थान सरकार का ये सबसे बड़ा कोविड हॉस्पिटल है लेकिन यहां एंबुलेंस ऑपरेटरों की अंधेरगर्दी चलती है, मनमर्जी चलती है. राजस्थान सरकार ने एंबुलेंस के रेट फिक्स कर दिए लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी सरकारी रेट पर मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलती. देखें वीडियो.
As India battles the worst health crisis due to the novel coornavirus pandemic, an ambulance cartel is booming. AajTak's investigation team has now exposed ambulance sharks in Rajasthan. Watch this exclusive report.