scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Case: उदयपुर में व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Udaipur Case: उदयपुर में व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Udaipur Case: जिस तरह से भीलवाड़ा में युवक की गर्दन काटने की धमकी दी गई,टीक उसी तरह से उदयपुर में भी एक व्यापारी को धमकी मिली है, व्यापारी से कहा गया कि उसकी गर्दन काटी जाएगी, व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. मजहबी नफरत के नाम पर अब ये धमकी मिली है. धनमंडी इलाके के दो कारोबारियों को फोन पर धमकाया गया है. सिर कलम करने की बात कहकर डराया गया है. पुलिस को जैसे ही इस कॉल की सूचना मिली पुलिस टीम हरकत में आई दोनों कारोबारियों के घर और दुकान की सुरक्षा बढ़ाई गई. देखें ये वीडियो.

The way a Kanhaiyalal was threatened in Udaipur, in the same way a businessman has been threatened in the district, the businessman was told that his neck would be cut, after the businessman's complaint, the police has arrested two people in this case. Now this threat has been received in the name of religious hatred. Two businessmen of Dhanmandi area have been threatened over the phone. The talk of beheading has been intimidated. As soon as the police got information about this call, the police team came into action and the security of the house and shop of both the businessmen was increased. Watch this video.

Advertisement
Advertisement