scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder Case: '4 दिन में इनको ठोक कर फांसी पे लटकाएं', आजतक से बोले राजस्थान सरकार के मंत्री

Udaipur Murder Case: '4 दिन में इनको ठोक कर फांसी पे लटकाएं', आजतक से बोले राजस्थान सरकार के मंत्री

उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या की चर्चा सारे देश में है. देश का हर नागरिक इस घटना की निंदा कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने कन्हैया के हत्यारों को पकड़ लिया है और अब एनआईए खुद इसकी जांच कर रही है. उदयपुर में हुए हत्याकांड पर आजतक ने खास बातचीत की राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा उदयपुर का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला जाना चाहिए. अच्छे बुरे सोचने का नहीं बल्कि चुनौती का वक्त है. देखिए ये वीडियो.

Kanhaiya Lal Murder in Udaipur: Every citizen of the country is condemning the Udaipur murder incident. At present, the police have caught the killers and now the NIA itself is investigating it. AajTak had a special conversation with Rajasthan Minister Pratap Singh on the murder in Udaipur. Pratap Singh said the matter of Udaipur should go to the fast track court. It is not a time to think good or bad, but a time of challenges. Watch this video.

Advertisement
Advertisement