scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: कन्हैयालाल के मर्डर में इस्तेमाल बाइक बरामद, घूस देकर लिया था खास नंबर

Udaipur Murder: कन्हैयालाल के मर्डर में इस्तेमाल बाइक बरामद, घूस देकर लिया था खास नंबर

उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के तुरंत बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद बाइक से तेजी से भागते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद बाइक द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. इस बाइक का एक खास मंबर है. बताया जा रहा है कि इस स्पेशल नंबर को लेने लिए 5 हजार रुपये दिए गए थे.

Udaipur Murder Case: In latest development, a sensational link emerged in the case, where the killers had 26/11 number plate on their bike. It has been speculated that they customized it.

Advertisement
Advertisement