scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: नूपुर शर्मा के समर्थन में बेटे के द्वारा पोस्ट करने पर प‍िता की हत्या, सड़कों पर प्रदर्शन

Udaipur Murder: नूपुर शर्मा के समर्थन में बेटे के द्वारा पोस्ट करने पर प‍िता की हत्या, सड़कों पर प्रदर्शन

राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था. इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अगले 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा. इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है. युवक की हत्या दो मुस्लिम आरोपियों ने तलवार से गला रेत कर की है. इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. लोगों का कहना है कि हत्यारों को फांसी होनी चाहिए, ताकि ऐसा कृत्य दोबारा न हो. युवक का सिर काटकर की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मालदास गली क्षेत्र में दुकानों को बंद कर दिया है. सड़कों पर लोगों का प्रदर्शन जारी है. देखें ये वीडियो.

A heart-wrenching incident spread tension and sensation after two men killed a tailor by slitting his throat in broad daylight in Maldas Street of Dhanmandi police station area of ​​Udaipur city of Rajasthan. It is being told that the 8-year-old son of the deceased man had posted on social media in support of Nupur Sharma. Enraged by this, the accused brutally murdered his father. Internet shutdown orders have been issued. Internet will be closed for the next 24 hours. There is anger in the Hindu organization after this incident. People have staged protest on the streets. Watch this video.

Advertisement
Advertisement