scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: 'UAPA के तहत दर्ज हुआ केस', देखें उदयपुर हत्याकांड पर क्या बोले गहलोत

Udaipur Murder: 'UAPA के तहत दर्ज हुआ केस', देखें उदयपुर हत्याकांड पर क्या बोले गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंमने कहा, 28 जून को उदयपुर में एक युवक की जघन्य हत्या की गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. स्थानीय पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया हा. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी भी बनाई गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों के विदेशी संबंध की आशंका को देखते हुए एनआईए भी जांच कर रही है. गहलोत ने कहा, मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधी चाहें कितना भी बड़ा हो और किसी भी धर्म का हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हम प्रदेश में शांति और सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Calling the incident a "terrorist act", CM Ashok Gehlot said links of the accused in the case have been traced to international organisations involved in illegal activities, adding that the guilty will be given strict punishment without any delay. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement