scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर हंगामा, सड़क पर उतरी करणी सेना

Udaipur Murder: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर हंगामा, सड़क पर उतरी करणी सेना

Udaipur Murder: उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले कन्हैया लाल की बर्बर हत्या का विरोध बढ़ता जा रहा है. रियाज और गौस ने 28 झून को कन्हैया लाल की गला काट कर हत्या कर दी थी. दोनों अब NIA की गिरफ्त में हैं. वहीं इस जघन्य हत्या के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. करणी सेना ने उदयपुर में विरोध मार्च निकाला. वहीं इस हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की गुत्थी सुलझाने के लिए NIA आरोपी रियाज और गौस को दिल्ली लाकर गहन पूछताछ करेगी. अब से कुछ देर बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैया लाल के परिवार से मिलेंगे. देखें वीडियो.

Two men murdered a Hindu tailor in Rajasthan’s Udaipur on Tuesday and posted videos online that said they were avenging an insult to Islam after the victim had allegedly made social media posts in support of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma. Now Karni sena protesting in Udaipur. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement