scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: कन्हैयालाल पर किए गए थे 26 जानलेवा हमले, ज्यादा खून बहने की वजह से हुई मौत

Udaipur Murder: कन्हैयालाल पर किए गए थे 26 जानलेवा हमले, ज्यादा खून बहने की वजह से हुई मौत

Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में मारे गए टेलर कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. कन्हैयालाल के शरीर पर 26 वार किए गए थे. गर्दन पर भी जगह-जगह काटे जाने के निशान मिले हैं. शहर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार को दो युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से कन्हैयालाल की दुकान है. मंगलवार दोपहर टेलर की दुकान पर दो युवक कपड़े सिलवाने के बहाने आए और नाप देने के बहाने उन्होंने कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. देखें पूरी खबर.

Big revelations have been made in the post-mortem report of Tailor Kanhaiyalal, who was murdered in Udaipur, Rajasthan. It has been revealed in the post mortem report of Kanhaiya Lal that he died due to excessive loss of blood. He was attacked 26 times with a sharp weapon, and stabbed eight to 10 times in the neck. After this, both of them shared the video and said that this incident was carried out to avenge the insult of Islam. Watch full news.

Advertisement
Advertisement