scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा पर दिया भड़काऊ बयान, देखें क्या कहा

Nupur Sharma Controversy: अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा पर दिया भड़काऊ बयान, देखें क्या कहा

Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा मामले में अब एक और वीडियो सामने आया है जहां नूपुर शर्मा का कत्ल करने की खुलेआम धमकी देता एक शख्स नजर आ रहा है. दरसल, ये वीडियो अजमेर दरगाह के खादिम की है और इसी ने ये धमकी दी है. दरगाह के खादिम का नाम सलमान चिश्ती है और इसने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान चिश्ती ने खुद बाकायदा एक वीडियो शूट कर भड़काऊ बयान दिया है और उसे वायरल किया है. उसने कहा है कि ''जो नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना मकान इनाम के तौर पर दे दूंगा'. ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. देखें पूरा वीडियो.

Ajmer Dargah’s Khadim Salman Chishti's video is getting viral on the social media platform where he is seen threatening to kill Nupur Sharma. In the video, he is offering his own house as bounty to anyone who murders Nupur Sharma. Further, he described himself as a 'true soldier of Khwaja' and tried to incite Muslims. Police has come into action and investigating this matter. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement