केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) राजस्थान के दौरे पर हैं. आज अमित शाह जैसलमेर में BSF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. जैसलमेर में अमित शाह ने बीएसएफ जवानों के परेड की सलामी ली. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को भी संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के लिए अभी से लग जाने का संदेश दिया. अपने संबोधन में शाह ने कहा कि राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा. शाह ने कहा कि 2023 में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. देखें और क्या बोले अमित शाह.
Union Home Minister Amit Shah is on the Rajasthan tour. Today Amit Shah attended the foundation day program of BSF in Jaisalmer. After that Home Minister Amit Shah also addressed the State Working Committee meeting on Sunday. Watch this video to know what Amit Shah said.