scorecardresearch
 
Advertisement

Unemployed Youth Protest: Rajasthan के बेरोजगारों ने यूपी कूच करने की दी चेतावनी, बैकफुट पर आए CM Gehlot!

Unemployed Youth Protest: Rajasthan के बेरोजगारों ने यूपी कूच करने की दी चेतावनी, बैकफुट पर आए CM Gehlot!

बेरोजगारी को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार मुश्किल में है. राजस्थान के बेरोजगार एकजुट होकर कल यूपी रवाना होने वाले थे. यूपी जाकर वो अपना दर्द सीधे प्रियंका गांधी को सुनाने निकलने वाले थे, लेकिन तभी गहलोत सरकार ने दो दिन का वक्त और मांग लिया. राजस्थान में 130 दिनों से ज्यादा तक जब बेरोजगारों को नौकरी देने का समझौता करके भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी. पिछले हफ्ते जयपुर में धरना देते बेरोजगारों ने अपनी बेरोजगारी की मंडी लगा दी. राजस्थान में बेरोजगारों ने ये सांकेतिक बाजार इसलिए लगाया क्योंकि सरकार ने लिखित में नौकरी देने का समझौता किया था, लेकिन वादा करके मुकर गए. देखिए.

Hundreds of unemployed youth are protesting against Gehlot Government in Rajasthan by putting up 'Haat' since last 40 days. Now they have announced to protest in Priyanka Gandhi's Uttar Pradesh Rally tomorrow. Know full details here.

Advertisement
Advertisement