बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव स्थित एनटीपीसी परिसर में पदस्थापित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) ने वीरवार को अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सीआइएसएफ के कमांडेंट बीएस जैन ने बताया कि एनटीपीसी के राख संग्रहण स्थल स्थित पंप हाउस पर पदस्थापित एएसआई ठाकुर प्रसाद (60) ने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर तड़के ढाई बजे आत्महत्या कर ली. वह कैमूर जिले के निवासी थे.
उन्होंने बताया कि प्रसाद बीते कुछ दिनों से अवसाद (डिप्रेशन) से पीड़ित थे. वह सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी प्रसाद को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच), भागलपुर ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जैन ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.