उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और नदियों को बचाने की दिशा में कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है. डॉल्फिन गणना-2012 की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों में डॉल्फिन की संख्या बढ़कर 671 हो गई है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर आयोजित 'मेरी गंगा,मेरी डॉल्फिन' अभियान के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर उन्होंने डॉल्फिन गणना-2012 की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों में डॉल्फिन की संख्या बढ़कर 671 हो गई है.
ज्ञात हो डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इण्डिया ने प्रदेश के वन विभाग के साथ मिलकर एचएसबीसी के सहयोग से गंगा और उसकी सहायक यमुना, सोन, केन, बेतवा, घाघरा और गेरूआ नदियों में डॉल्फिन की संख्या का सर्वेक्षण करने के लिए 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मेरी गंगा-मेरी डॉल्फिन अभियान संचालित किया था.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस प्रकार के अभियानों को प्रोत्साहित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में राज्य सरकार हर तरह का सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता लाने हेतु ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि किसान जैव उर्वरकों को अपनाएं. इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है.