गुजरात के राजकोट पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक में उन लोगों से अधिक ब्याज लिया जाएगा जो तंबाकू का सेवन करते हैं.
बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में 'तंबाकू निषेध' अभियान को नई गति देने के लिए यह कदम उठाया है. बैंक ने परिचालन के सभी स्तरों पर तंबाकू सेवन को हतोत्साहित करने के लिए नीति लागू की है.
बैंक के संस्थापक अध्यक्ष शामजी खूट के मुताबिकनीति के तहत हम उन ऋण आवेदनकर्ताओं से एक फीसदी अधिक ब्याज लेंगे जो तंबाकू सेवन करते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक के बोर्ड ने इस आशय के प्रस्ताव को लगभग ढाई साल पहले पारित किया था और यह तभी से अस्तित्व में है. उसके बाद से केवल एक ग्राहक ने यह कहते हुए ऋण लेने से मना कर दिया कि वह तंबाकू सेवन नहीं छोड़ सकता भले ही बैंक दो फीसदी अधिक ब्याज ले.
बैंक के प्रबंधन को यह अधिकार है कि वह उस कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर सकता है जो किसी भी तरह तंबाकू का उपयोग करता है. खूट ने कहा कि बैंक किसी भी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त नहीं करेगा जो तंबाकू का आदी हो.