scorecardresearch
 

महादलित महिला की पिटाई के बाद जलाकर हत्या

बिहार के गया जिला के मोहनपुर थाना अंतर्गत बुमबार गांव में एक महादलित महिला की बुरी तरह पिटाई के बाद उसे कुछ लोगों ने जलाकर मार डाला.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के गया जिला के मोहनपुर थाना अंतर्गत बुमबार गांव में एक महादलित महिला की बुरी तरह पिटाई के बाद उसे कुछ लोगों ने जलाकर मार डाला.

मोहनपुर थाना अध्यक्ष पितांबर राय ने सोमवार को बताया कि सूबेदार यादव और उसका भतीजा मुकेश और योगेश ने रविवार शाम दैनिक मजदूरी करने वाले बरहो मांझी की पत्नी उत्तुक मांझी (35) से इंदिरा आवास योजना के तहत मिली राशि में से कुछ उन्हें भी देने को कहा जिसको उसने इंकार कर दिया.

उत्तुक मांझी के इंकार पर सूबेदार यादव और उसका भतीजा मुकेश तथा योगेश ने पहले उत्तुक मांझी की बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाने का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

घायल अवस्था में उत्तुक मांझी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.

इस मामले में उत्तुक मांझी के पिता सहदेव मांझी ने सूबेदार यादव तथा उसके भतीजा मुकेश और योगेश के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस घटना के बाद से सूबेदार यादव, उसका भतीजा मुकेश और योगेश फरार है.

Advertisement
Advertisement