scorecardresearch
 

पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को खंडहर बनाया: नीतीश

राजद के लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. राजद के लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि ‘पति पत्नी’ की सरकार ने तो बिहार को खंडहर में तब्दील कर दिया था.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

राजद के लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. राजद के लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि ‘पति पत्नी’ की सरकार ने तो बिहार को खंडहर में तब्दील कर दिया था.

बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा के लिए अधिकार यात्रा के क्रम में पूर्णिया में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम लिए बिना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबडी देवी की आलोचना करते हुए कहा, ‘पति पत्नी की सरकार ने तो अपने कार्यकाल के दौरान बिहार को खंडहर में तब्दील कर दिया था. लालू जी जिस सड़क पर परिवर्तन यात्रा के लिए निकले हैं उसे हमने ही बनाया है.’ बीते दिनों अपनी सभाओं के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

जिला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. लोकतंत्र में शांति से आलोचना का अधिकार सभी को है. अभिव्यक्ति की आजादी हमारे नागरिकों का संविधान प्रदत्त अधिकार है. यह आलोचना यदि अपशब्द का रूप ले लेती है तो दुखद स्थिति है.’ बिहार में सुशासन पर सवाल उठाने वाले भाजपा के सांसद उदय सिंह की वेदना रैली की भी नीतीश ने परोक्ष रूप से कडी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement