बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि उन्होंने वर्ष 1962 से अखबार पढ़ना शुरू किया और उन दिनों वह आठवीं कक्षा में थे.
बिहार से छपनेवाले एक अखबार की 25वीं वर्षगांठ पर शनिवार देर शाम पटना के मौर्य होटल में आयोजित समारोह में नीतीश ने कहा कि वर्ष 1962 में जब वे आठवीं कक्षा में थे तबसे उन्होंने अखबार पढ़ना शुरू किया और उनके घर पर 'प्रदीप' अखबार आता था.
उन्होंने कहा कि बचपन में किसी अखबार से उनका पहला वास्ता पड़ा तो वह 'प्रदीप' अखबार ही था और कॉलेज की शिक्षा के दौरान अन्य अखबारों से वह रूबरू हुए.