scorecardresearch
 

बीएमसी चुनाव: 227 सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है.

Advertisement
X
बीएमसी चुनाव
बीएमसी चुनाव

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है.

Advertisement

बीएमसी चुनावों में जहां एक तरफ ठाकरे परिवार की प्रतिष्ठा दाव पर है. वहीं कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन निकाय चुनावों में बेहतर परिणामों की उम्मीद लगाए बैठा है.

ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिंपरी.चिंचवाड़, सोलापुर, नासिक, अकोला, अमरावती, नागपुर और मुंबई नगर निगमों के लिए मतदान किया जा रहा है. इन सभी नगर निगमों में कांग्रेस-राकांपा गठजोड़, शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठजोड़ और राज ठाकरे नीत मनसे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

इन दसों स्थानीय निकायों में मतदाताओं की संख्या 2.02 करोड़ है. मुंबई नगर निगम की 227 सीटों के लिए कड़ी टक्कर है. यह नगर निगम कांग्रेस-राकांपा गठजोड़ के लिए कड़ी चुनौती है जो इसे शिवसेना-भाजपा गठबंधन से छीनना चाहती है.

नागपुर में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद वहां मतदान रोक दिया गया. मुंबई में मतदान बिना किसी व्यवधान के हो सके, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं.

Advertisement

महानगर के सभी मतदान केंद्रों पर 2,375 पुलिस अधिकारी और 20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रणनीतिक स्थानों पर राज्य आरक्षित पुलिस बल (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) और त्वरित कार्य बल (रैपीड एक्शन फोर्स) के करीब 2,000 होमगार्ड्स और जवान तैनात हैं.

बीएमसी प्रमुख सुबोध कुमार ने बताया कि इस चुनाव में मतदाता 2232 उम्मीदवारों में से 227 प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. बीएमसी के लिए चुनाव प्रचार 14 फरवरी की शाम को समाप्त हो गया था.

कुमार ने कहा, ‘कुल 10279377 मतदाताओं में से 5717972 पुरुष जबकि 4561405 महिला मतदाता हैं.’ उन्होंने बताया कि 41 हजार बीएमसी कर्मी 8326 मतदान केंद्रों पर चुनावी कार्य पर रहेंगे. मतगणना 17 फरवरी को होगी.

Advertisement
Advertisement