scorecardresearch
 

मालभाड़े में वृद्धि वापस ले सरकार: नरेंद्र मोदी

आगामी 14 मार्च को रेल बजट पेश किए जाने से पहले मालभाड़े में वृद्धि पर विरोध जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

आगामी 14 मार्च को रेल बजट पेश किए जाने से पहले मालभाड़े में वृद्धि पर विरोध जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा. मोदी ने प्रधानमंत्री से मालभाड़ा बढ़ाने को लेकर जारी अधिसूचना वापस लेने की मांग की.

Advertisement

मोदी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रेल द्वारा छह मार्च से मालभाड़े में 20 फीसदी से अधिक की वृद्धि करने की घोषणा की गई है. इससे अनाज आवश्यक वस्तुओं, कोयला सहित अन्य उत्पादों की कीमतों में इजाफा होगा.

मोदी ने सख्त लहजे में लिखे पत्र में कहा, 'इस तरह की बढ़ोतरी संसद की सर्वोच्चता का उल्लंघन करती है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही मालभाड़े में वृद्धि चौंकाने वाली है.'

मोदी ने कहा कि इस वृद्धि से गुजरात जैसे राज्यों के ऊर्जा क्षेत्र पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement