उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में साम्प्रदायिक हिंसा के वजह से पिछले 12 दिन से जारी कर्फ्यू रविवार को पूरी तरह से हटा लिया गया है. साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शहर के छह थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में लगातार शांति कायम होती देख जिला प्रशासन ने एक उच्तस्तरीय बैठक में रविवार से पूरी तरह कर्फ्यू हटाने का फैसला किया.
शहर के दसराय इलाके में पिछले 9 अगस्त को दो समुदायों के बीच विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें दो पुलिस अधिकारियों सहित 13 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद छह थाना क्षेत्रों-कठगर, मौला, गुलशहीद, कोतवाली, मुगलपुरा और नागफनी में कर्फ्यू लगा दिया गया था. पुलिस ने साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल होने के आरोप में करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है.