scorecardresearch
 

सीधी बात में बोले पासवान- BJP से अलग नहीं होगी LJP

आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में इस बार खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राहुल कंवल के सवालों के जवाब दिए. पासवान ने कहा कि मैगी का ऐड करने वाले अमिताभ बच्चन हों, माधुरी दीक्षित या कोई भी सेलिब्रिटी, अगर कंज्यूमर एक्ट और FASSAI के धारा के अनुसार वे गलत हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
'सीधी बात' में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
'सीधी बात' में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में इस बार खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राहुल कंवल के सवालों के जवाब दिए. पासवान ने कहा कि मैगी का ऐड करने वाले अमिताभ बच्चन हों, माधुरी दीक्षित या कोई भी सेलिब्रिटी, अगर कंज्यूमर एक्ट और FASSAI के धारा के अनुसार वे गलत हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Advertisement

मैगी विवाद
पासवान
ने कहा, 'मैगी के संबंध में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता कि इसे खाना चाहिए या नहीं. रिपोर्ट आने दीजिए फिर उस पर फैसला होगा. वैसे तो यह हेल्थ मंत्रालय और राज्य सरकार का मामला है. मैं खुद आगे बढ़ कर इसमें जांच करवा रहा हूं क्योंकि मैं कंज्यूमर मामलों का मंत्री हूं और कंज्यूमर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.

बिहार चुनाव
पासवान ने यह साफ कर दिया कि बिहार में उनकी पार्टी LJP बीजेपी से अलग नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'बिहार में LJP से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, मैं भी नहीं. अभी सीटों को लेकर बात नहीं हुई है. इन सब बातों को बैठने पर क्लियर कर लेंगे. उन्होंने कहा, 'इस बार उनका बिहार में CM मुस्लिम कैंडिडेट का मुद्दा नहीं है. हम लोग लालू ली के साथ नहीं जाएंगे.'

Advertisement

लालू को नहीं मिलेंगे पांच फीसदी भी वोट
पासवान ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में इस बार लालू प्रसाद को पांच फीसदी वोट भी नहीं मिलेंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'बिहार में सब जगह लूट मची हुई है तो नीतीश काहे के सुशासन बाबू.

आज तक पर यह पूरा इंटरव्यू देखें रविवार रात 8:30 बजे

Advertisement
Advertisement