scorecardresearch
 

AAP ने राज्‍यपाल पद से शीला दीक्षित को बर्खास्‍त करने की मांग की

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को मांग की कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा धन खर्च करने में कथित अनियमितता को लेकर कैग की टिप्पणी के चलते केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित को बर्खास्‍त किया जाए.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को मांग की कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा धन खर्च करने में कथित अनियमितता को लेकर कैग की टिप्पणी के चलते केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित को बर्खास्‍त किया जाए.

Advertisement

संसद में शुक्रवार को पेश कैग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है खासकर 895 अनधिकृत कॉलोनियों का जिक्र किया गया है, जहां सरकार ने सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़क और नाला निर्माण जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, 'यह भी जांच किए जाने की जरूरत है कि कागज में जो 3000 करोड़ रुपये मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करने का जिक्र है, कहीं उनका घपला तो नहीं कर लिया गया.' उन्होंने पूछा, 'कैग के मुताबिक करीब 895 कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं हैं और इनमें से करीब आधे में सड़क और नालियां नहीं हैं. यह धन कहां खर्च किया गया?' पार्टी ने दीक्षित को केरल के राज्यपाल पद से बर्खास्त करने की भी मांग की.

Advertisement
Advertisement