आम आदमी पार्टी ने शनिवार को मांग की कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा धन खर्च करने में कथित अनियमितता को लेकर कैग की टिप्पणी के चलते केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित को बर्खास्त किया जाए.
संसद में शुक्रवार को पेश कैग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है खासकर 895 अनधिकृत कॉलोनियों का जिक्र किया गया है, जहां सरकार ने सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़क और नाला निर्माण जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, 'यह भी जांच किए जाने की जरूरत है कि कागज में जो 3000 करोड़ रुपये मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करने का जिक्र है, कहीं उनका घपला तो नहीं कर लिया गया.' उन्होंने पूछा, 'कैग के मुताबिक करीब 895 कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं हैं और इनमें से करीब आधे में सड़क और नालियां नहीं हैं. यह धन कहां खर्च किया गया?' पार्टी ने दीक्षित को केरल के राज्यपाल पद से बर्खास्त करने की भी मांग की.