अभिनेत्री जिया खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि जिया की मौत फांसी के फंदे से लटकने से ही हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिया के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे.
पहले जिया खान की मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के चेहरे पर चोट के निशान थे.
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली ने कहा था कि कि जिया की मां राबिया खान बदला ले रही हैं. सूरज को अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मगर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार सूरज का उसकी मां जरीना वहाब ने पक्ष लेते हुए भरोसा जताया था कि सच सामने जरूर आएगा.
गौरतलब है कि 25 वर्षीय जिया तीन जून की रात जुहू इलाके की सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में फांसी के फंदे पर झूलते पाई गई थी. उसके कथित सुसाइड नोट से संकेत मिलता है कि उसकी आत्महत्या के लिए अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना का पुत्र सूरज जिम्मेदार है.
पिछले कुछ समय से जिया और सूरज के करीबी रिश्ते थे और बताया जाता है कि उनके रिश्ते में समस्याएं भी थीं. प्रतीत होता है कि इन्हीं समस्याओं के चलते जिया ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.