scorecardresearch
 

नक्सलियों से निपटने के लिए आक्रामक रणनीति जरूरी: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर माओवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सभी को नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई दलीय राजनीति से उपर उठकर लड़नी चाहिए.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर माओवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सभी को नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई दलीय राजनीति से ऊपर उठकर लड़नी चाहिए.

Advertisement

माओवादी हमले की निन्दा करते हुए भाजपा ने रविवार को नक्सल खतरे से निपटने के लिए एकजुट हो कर आक्रामक रणनीति बनाने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि धायलों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा 'मैं कामना करता हूं कि वे जल्द ठीक हों.'

राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र को राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. कुछ समय पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हुई है. इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.

उधर एनडीए के कार्यकारी अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इस हमले पर अपनी चिंता प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की. उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘आडवाणी ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि माओवाद और नक्सलवाद से कड़ाई से निबटने के लिए संगठित प्रयास किया जाना चाहिए.’

Advertisement

आडवाणी ने इस बात को रेखांकित किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी यात्रा निकाल रहे हैं तथा सभी को सुरक्षा मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम इसकी कडी निन्दा करते हैं.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने भी घटना की निन्दा करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत है और बीजेपी इसकी निन्दा करती है. नक्सल समस्या किसी राज्य विशेष से नहीं जुड़ी है बल्कि कई राज्यों की समस्या है.

शनिवार का हमला सुकमा में हुआ जो महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ की सीमा पर है. नक्सली हमला कर एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग जाते हैं इसीलिए केन्द्र को इस खतरे से निपटने के लिए एकजुट हो कर रणनीति बनानी होगी. जावड़ेकर ने कहा कि यह विकास से जुडा मुद्दा नहीं है. नक्सली मानते हैं कि वे हिंसा के जरिए सत्ता परिवर्तन कर सकते हैं.

उन्होंने कांग्रेस को आगाह किया कि वह कल की इस घटना पर राजनीति न करे. पार्टी के ही एक अन्य नेता अनंत कुमार ने कहा कि पूरे देश को एक साथ खडे होकर संकल्प लेना चाहिए कि नक्सल समस्या और हिंसा को हम अपनी मातृभूमि से उखाड़ फेंकेंगे.

Advertisement
Advertisement