scorecardresearch
 

'मेक इन इंडिया' का असर, महाराष्ट्र में फॉक्सकॉन करेगी 32 हजार करोड़ का निवेश

मोदी सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया का असर दिखने लगा है. ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में अगले पांच साल के दौरान पांच अरब डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है. इससे लगभग 50 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मोदी सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया का असर दिखने लगा है. ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में अगले पांच साल के दौरान पांच अरब डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है. इससे लगभग 50 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी.

Advertisement

फॉक्सकॉन के चेयरमैन टेरी गॉउ ने कहा कि महाराष्ट्र का यह संयंत्र शोध एवं विकास के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.गॉउ ने कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी होने के साथ-साथ अच्छे मानव संसाधन और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की एकीकरण सुविधाओं की दृष्टि से अच्छी जगह है. कंपनी ने इसी वजह से अपने निवेश के लिए इस राज्य का चयन किया है. राज्य में अपनी उपस्थिति के लिए फॉक्सकॉन स्थानीय भागीदारों के साथ गठजोड़ की संभावना तलाशेगा. गॉउ ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से किया गया सहमति ज्ञापन (एमओयू) अडाणी समूह के साथ पहले ही किए गए संयुक्त उद्यम करार से अलग है.

50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
कंपनी के निवेश की घोषणा और महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि फॉक्सकॉन को 1,500 एकड़ जमीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एमओयू के जरिए फॉक्सकॉन 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देगा. गॉउ ने कहा कि संयंत्र के लिए फॉक्सकॉन और राज्य सरकार के बीच एमओयू दो महीने के गहन विचार विमर्श के बाद हुआ है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से सात बार मुलाकात की. करीब 60 से 70 लोगों की टीम इस पर काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement