आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद स्थित कौशांबी दफ्तर में तोड़-फोड़ की गई है. बताया जा रहा है कि 30-40 लोग पार्टी के दफ्तर में लाठी डंडे लेकर आए और करीब आधे घंटे तक तोड़फोड़ और हंगामा किया.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश सचिव दिलीप पांडे 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ दफ्तर में ही मौजूद थे. हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. हमलावरों का संबंध हिंदू रक्षा दल नाम के संगठन से बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिंकी चौधरी नाम के शख्स को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
माना जा रहा है कि हमलावर AAP नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए बयान से बौखलाए हुए थे. गौरतलब है कि प्रशांत ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा था कि कश्मीर में सुरक्षा बलों को विशेष अधिकार देने वाले कानून 'आफ्स्पा' पर रायशुमारी की जानी चाहिए. हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ने इसे प्रशांत की व्यक्तिगत राय बताते हुए कहा था कि पार्टी इससे सहमत नहीं है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फोन पर बताया कि हमलावर शुरू से ही नारेबाजी और भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. किसी तरह का विवाद टालने के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. हमले में किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर और बाहर के बरामदे में तोड़-फोड़ की गई है.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि भगवा झंडे लिए कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और ईंटे उछाल रहे हैं. उनके हाथ में जो बैनर दिख रहे हैं, उस पर 'हिंदू रक्षा दल' लिखा हुआ. बैनर पर लिखा है, 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.'
AAP नेता दिलीप पांडे ने बताया कि हमलावर लाठी-पत्थरों से लैस थे. अगर समय रहते कार्यकर्ताओं को अंदर न लिया होता, तो कइयों को चोट लग सकती थी. दिलीप के मुताबिक, हमलावर किसी हिंदू रक्षा दल संगठन थे. उन्होंने कहा, 'वे लोग गाली-गलौज कर रहे थे. उनकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है. वे इंसानियत और देश के रक्षक कभी नहीं हो सकते. यह माफी के लायक नहीं है. हम कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं.'
Altho AAP leader Prashant Bhushan's statement s highly deplorable, attack on AAP office also condemnable. No place 4 such actns in democracy
— Ram Madhav (@rammadhavrss) January 8, 2014
बीजेपी और आरएसएस ने हमले की निंदा की है. पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को जायज नहीं ठहराया जा सकता और इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. हमले में बीजेपी के हाथ के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा, 'उनको तो सपने में भी बीजेपी नजर आती है. जब लोग उनकी कमियां उजागर करते हैं, तो उन्हें लगता है कि बीजेपी करवा रही है.'
हमला करने वाले संगठन हिंदु रक्षा दल के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता सामने आए. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अलगाववादियों और माओवादियों के इशारों पर काम कर रहे हैं.
हमले के बाद दिल्ली सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पार्टी के मुंबई दफ्तर पर भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. प्रशांत भूषण के बयान से एनसीपी कार्यकर्ता भी नाराज हैं. उन्होंने प्रशांत का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि यह बयान देने के लिए प्रशांत के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.